बिटिया के जन्मदिन पर पौधरोपण ओर पौधे वितरण कार्यक्रम
फतेहपुर शेखावाटी। पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा ने बताया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,नयाबास में पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा टीम के सदस्य एडवोकेट भरत शर्मा ने अपनी बहन भावना शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में बच्चों को पौधे वितरित किए गए उनका पूरा खर्च अपनी तरफ से वहन किया है।कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के की गई कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि हरलाल बुडानिया, संस्था प्रधान रामवतार चिनियां ,भावना शर्मा ओर टीम पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा के सानिध्य में शुरू किया गया। शेखावाटी प्रसिद्ध कलाकार राकेश पटवारी(सरपंच प्रतिनिधि) के द्वारा पर्यावरण पर लिखित गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुति दी गई। विद्यालय परिसर में 31 पौधे लगाए गए और 120 पौधे बच्चों को वितरित किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य रामवतार चिनियां ने पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा की टीम का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को पौधों की जिम्मेदारी दी गई। सरपंच प्रतिनिधि हरलाल बुडानिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का सन्देश दिया। मौके पर रामचंद्र भार्गव, मदनलाल, तमन्ना शर्मा,राकेश कुमार ,नेमीचंद बिजारणियां,नरेंद्र कुमार नेहरा,विद्यालय स्टाफ,ग्रामीण ओर विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।