Dark Mode
हरियाली तीज पर होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण

हरियाली तीज पर होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण

  • पौधारोपण के लिए व्यापक तैयारियां करने के निर्देश

बाड़मेर। हरियाली तीज पर 7 अगस्त को एक पेड़ मां के नाम, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान के तहत वृृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। आनलाइन मोनेटरिंग के लिए प्रत्येक पौधे की जियो टेगिंग की जाएगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले में हरियाली तीज पर 80 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। अधिकाधिक पौधारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण में सरकारी एवं निजी विद्यालयों, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के बाद सभी को पौधों की फोटो जियो टेगिंग के साथ एप पर अपलोड करनी होगी। सभी पौधों की ऑनलाईन एप के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 7 अगस्त को पौधारोपण के लिए जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत एवं प्रभारी सचिव सुबीर कुमार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि चार स्तर पर आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, भामाशाह एवं एनजीओ प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इधर, पौधारोपण के लिए उपवन संरक्षक सविता दहिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों के निर्देशन में समुचित तैयारियां सुनिश्चित करवाई जा रही है।

कहां-कहां होगा पौधारोपण - राज्य सरकार ने प्रत्येक राजकीय कार्यालय परिसर, खेल मैदान में पौधारोपण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों, निजी विद्यालय परिसरों के साथ-साथ चारागाह, राजकीय भूमि, निजी खातेदारी भूमि तथा सड़क किनारे एवं गांव के सार्वजनिक स्थलो पर पौधारोपण किया जा सकता है।

गड्डे खोदने की व्यवस्था करें - कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों गड्डे खोदने एवं पौधे उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्थाएं तत्काल करने के निर्देश दिए गए है। लगाए गए पौधों की आगामी चार वर्ष तक समुचित देखभाल की जानी है। पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं यथा फैंसिंग, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

प्रशस्ति पत्र वितरित होंगे - हरियालो राजस्थान के अवसर पर जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर 7-7 प्रशस्ति पत्र हरियालो राजस्थान एप से डाउनलोड करके सांकेतिक रूप से वितरित करने के निर्देश दिए गए है।

समाज के विभिन्न वर्गाे की रहेगी भागीदारी - पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय आमजन, गणमान्य नागरिकों, एनजीओ, ट्रस्ट, जनप्रतिनिधियों, साधु-संत, गौशाला संचालक, व्यवसायी, भामाशाहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कंट्रोल रूम एवं हेल्प डेस्क स्थापित - पौधारोपण कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम एवं हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ताकि आम जनता, सामाजिक संस्थाओं आदि को यह पता लग सके कि उन्हें पौधे कहां मिलेगें। कंट्रोल रूम पर पौधे लगाने के लिए राजकीय सहयोग आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी। कंट्रोल रूम के जरिए सभी व्यवस्थाओं और दैनिक प्रगति की माइक्रो लेवल पर समीक्षा की जाएगी। कंट्रोल रूम प्रातः 8 से शाम 8 बजे तक दैनिक रूप से कार्य करेगा। प्रदेश स्तरीय क्रंट्रोल रूम का नंबर 7737205373 रहेगा। इस पर पौधारोपण संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त विकास अधिकारी कैलाशदान को प्रभारी एवं लक्ष्मणसिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पौधों की सुरक्षा के लिए श्रमिक नियुक्त होंगे - 7 अगस्त को पौधारोपण के तुरंत बाद पौधों को पानी पिलाने एवं सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। 200 पौधे लगाने पर पौधों की सुरक्षा देखभाल और पानी पिलाने के लिए मनरेगा के जरिए एक श्रमिक नियुक्त किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!