वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश
सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडेरा में पौधारोपण एवं पौधे वितरण का कार्य किया गया जिसमे बालिकाओं एवं समस्त स्टॉफ ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण का कार्य किया। बालिकाओं ने एक-एक पेड़ लगाकर उन्हें गोद भी लिया और उनका भविष्य में पूर्ण रख रखाव का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गीता कुमारी मीना ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने हाथो से पौधे वितरित किए। प्रेम प्रकाश मीना व मोतीलाल कुम्हार ने वृक्षों के संरक्षण के लाभ और विधियों के बारे में बताया ।
इस मौके पर विकास गुर्जर, सजन मीना, प्रतिभा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, महेशी मीना, बीना मेहरा, संगीता मीना, बीना मिश्रा, रूकमणी मीना, सुनीता वर्मा सहित अन्य स्टॉफ एवं बालिकाएं उपस्थित रही।