Dark Mode
पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाना आवश्यक:- विधायक समाराम गरासिया

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाना आवश्यक:- विधायक समाराम गरासिया


पिण्डवाडा . निकटवर्ती ग्राम कांटल के समीप बोरली वाले वीरबावसी मंदिर प्रांगण में विधायक समाराम गरासिया के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच बाबूलाल गरासिया की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं लोकापर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक गरासिया ने सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में बढते प्रदुर्षण रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लोगों को जीवन में कम से कम एक पेड लगाकर बढा करने का संकल्प लेना चाहिए। वही विधायक ने बोरली वाले वीर कमेटी द्वारा लगाये गये वृक्षारोपण की प्रशंसा की। वही सरपंच गरासिया ने वृक्षारोपण की प्रशंसा करते हुए कहां कि आज शहरो में प्रदुर्षण के कारण लोगों को शुद्व आॅक्सीजन खरीदी पड रही है, जबकि आज गांवो में भी प्रदुषण बढ रहा है। प्रदुषण को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने आवश्यक है। वही विधायक समाराम गरासिया, सरपंच बाबूराम गरासिया, पूर्व सरपंच रतन गरासिया, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, नायब तहसीलदार अचलाराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी महेश मीणा सहित अन्य लोगों की उपस्थित में 28 लाख की लागत से निर्मित पुलिया एवं सीसी रोड का लोकापर्ण किया गया। वीर बावसी कमेटी कोषाध्यक्ष जोर सिंह काबा व अभय सिंह काबा ने बताया कि कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार 108 वृक्ष लगाये गये। जबकि इससे पूर्व लगाये गये सभी पेड सुरक्षित है। इस अवसर पर जेठालाल मीणा, अशोक मीणा, नरेश रावल  , नरेन्द्र सिंह राव, प्रवीण सिंह राठौड, बलवन्त सिंह राठौड करणी सेना, रमेश परिहार, मुकेश रालव, कांशीराम रावल, बलवन्त सिंह राठौड सहायक प्रशासनिक अधिकारी, के.के. गरासिया मालप, अजीत सिंह डाबी, सोहनलाल जींनर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!