
प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक : जोशी
सोजत। शारदा विद्यापीठ सैकण्डरी स्कूल मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अजय जोशी ने वृक्षारोपण किया इसके साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है , वृक्ष है तो जीवन है उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे संस्था के प्रधानाचार्य विश्वनाथ लखावत ने भी वृक्षारोपण जरूरी बताया,हमे पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना चाहिए। कार्यक्रम मे भगवान सिंह,महेश व्यास,मदन महाराज वैष्णव, पूनम लखावत, अर्जुन बोचावत, द्विव्यांशी राठौड आदि ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। एवं विद्यालय के विद्यार्थी को एक वृक्ष घर मे आस-पास लगाने का संकल्प दिलाया।