शतप्रतिशत मतदान कराने में निभाए महत्वपूर्ण भूमिका : विश्नोई
पाली। लोकसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों की पंचायत समिति सभागार में आवश्यक बैठक लेकर शतप्रतिशत मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करने के निर्देश दिए।
एईआरओ अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में सभी को मिल जुलकर पाली निर्वाचन क्षेत्र में न्यून रहे मतदान प्रतिशत को शतप्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक स्वीप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां आयोजित करे जिससे की आमजन तक मतदान के प्रति सजगता बढ़े।
इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग की तरफ से वोटर हैल्पलाइन एप, सी-विजिल, सक्षम, केवाईईसी आदि एप्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिल्ड में कार्य कर रहे सभी राजकीय कार्मिकों को अपने अपने कार्य स्थल पर चुनाव संबंधी निर्देशों की जानकारी देने के साथ ही मतदाता जागरूकता गतिविधियों रोल प्ले, नाटक, मॉकपोल, प्रभात फैरी, मैराथन आदि आयोजन सुनिश्चित करवाना चाहिए।
बैठक के दौरान होमवोटिंग, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, पुलिस सैक्टर ऑफिसर, एफएस, वीएसटी, एटी टीम के कार्मिक मौजूद रहे।