लूटपाट प्रकरण का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,
पदमपुर . लोहा मार्केट आईसीआई बैंक के पास फिल्मी स्टाइल में एक मुनीम से 75 हजार रूपये से भरा नोटो का बेंग तीन अज्ञात लुटरे छीनकर भाग गए । इस घटना के बाद लुटेरों ने बेखौफ होकर एक और बड़ी घटना को अंजाम दुर्गा मंदिर के पास तब दिया जब जुनेजा ऑटोमोबाइल के मालिक घर पर जेसे पहुंचा तो के हाथों से लाखो रूपये से भरा नोटो का बैग दो , तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर लूट कर ले गए , एक के बाद एक लूटपाट की घटनाओं से मंडी में चारों ओर दहशत का माहौल बन गया । पुलिस की नीद हराम हो गई । पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए शहर में लगे सीसी कैमरो को खंगालना शुरू कर कड़ी को कड़ी से जोड़ने की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए विभाग की टीमें गठित कर मुनीम सुभाष कुमार के साथ 2 मार्च को हुई लूटपाट घटना को अंजाम देने वाले एक लुटेरे सुनील उर्फ डिबला पुत्र बीरूराम 21 साल निवासी वार्ड नंबर 17 जेतसर को गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से जब्त की गई । रामनिवास , महताब ,अंबालाल, सुल्तान , प्रमोद कुमार आदि विभाग के कर्मचारी टीम में रहे शामिल , प्लस फोटो सहित प्रमुखता से लगाएं ।