 
                        
        निशुल्क मोतियाबिंद जांच नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन
डीडवाना. स्वर्गीय प्रियंका सैनी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क मोतियाबिंद जांच नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन होने जा रहा है शिविर को लेकर किसान मार्केट में नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन जानकारी देते हुए रामगोपाल सैनी ने बताया की प्रियंका सैनी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यह शिविर बुधवार 15 मार्च को सामुदायिक भवन भाटी पास में आयोजित किया जाएगा शिविर में आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा सभी चयनित मरीजो का ऑपरेशन जयपुर में किया जाएंगा जिसमें ऑपरेशन वाले मरीजों को चश्मा भोजन व रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी वही शिविर को लेकर पूरे शहर भर मे व आसपास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार जारी है शिविर का आयोजन एसबी युवा संगठन व सावित्रीबाई फुले महिला विकास समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है पोस्टर विमोचन के समय पार्षद दुर्गेश सैनी मनोज सैनी कृष्ण सैनी विनोद सैनी मनीष सैनी अनिल सैनी अमर चंद सैनी सुरेश कच्छावा व अन्य युवा उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    