 
                        
        राजकीय महाविद्यालय नाहरगढ़ में होगी 10 जुलाई को होगी प्रायोगिक परीक्षाएं
नाहरगढ. कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के सभी नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 जुलाई को होगी।
महाविद्यालय के सहायक नोडल अधिकारी डॉ शमशाद अली ने बताया कि भूगोल और गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 10 जुलाई 2023 को 11 से 5 बजे तक राजकीय महाविद्यालय नाहरगढ़ में आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी अपनी फाइल और आईडी कार्ड इत्यादि लेकर महाविद्यालय नियत समय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। एवं महाविद्यालय स्तर पर अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी।
     
                                                                        
                                                                    