 
                        
        प्रधान मनीषा गुर्जर ने बांसीयाल में किया विकास कार्यों का लोकार्पण
खेतड़ी । खेतड़ी क्षेत्र के बांसियाल में प्रधान कोष से स्वीकृत विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण। लोकार्पण कार्यक्रम प्रधान मनीषा गुर्जर के आतिथ्य व सरपंच मदन बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दाताराम गुर्जर पूर्व विधायक रहे।प्रधान मनीषा गुर्जर द्वारा विकास कार्यों के स्थान पर जाकर सभी विकास कार्यों का किया लोकर्पण व ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के महामल महाराज के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम में प्रधान मनीषा गुर्जर का चुनडी ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में फतेहपुरा सरपंच ओमप्रकाश,पूर्व सरपंच अलबाद, पूर्व सरपंच बीरबल खटाना, सोहनलाल पूर्व सरपंच, भारती, उप सरपंच नारायण शर्मा, जगदीश पूर्व जिला पार्षद, यादराम बोहरा, जयराम, अशोक, घीसाराम, सोहनलाल , रामनिवास कसाना,रामवतार पंच,खुशीराम, मोहन बावता, दयानंद गोठडा, शीशराम राठी, पुरण ठेकेदार,बुधराम मुनीम, सुनील खटाना, सुरेन्द्र, प्रवीण जसरापुर, कृष्ण  गुर्जर बाडलवास, सुमेर कसाणा, अमरसिंह कसाणा सहित सैकड़ों महिला व ग्रामवासी उपस्थिति रहे।
     
                                                                        
                                                                    