Dark Mode
प्रकाश राठौड़ इंटरनेशनल थैलेसीमिया डे पर सम्मानित

प्रकाश राठौड़ इंटरनेशनल थैलेसीमिया डे पर सम्मानित

 
सोजत। निकटवर्ती ग्राम दोरनड़ी के रक्त दान माहदान गोभक्त संगठन के संस्थापक गोपुत्र प्रकाश राठौड़ की सेवा और समर्पण कार्य को देखते हुए "खंडवा मध्य प्रदेश की संस्था जय महाराणा रक्तदान समूह भारत ने "इंटरनेशनल थैलेसीमिया डे पर ऑनलाइन सम्मानित किया है। गोभक्तो व रक्तवीरों ने खुशी का इजहार करते हुए राठौड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उक्त सम्मान अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता शैलू मंडलोई (रक्त मित्र) द्वारा यह सम्मान दिया गया। आपको बता दें कि राठौड़ को  लगभग 4 साल सेवा करते हुए हो गया है। लोगों को जागरूक करते हुए ब्लड डोनेशन ओर.गोसेवा करवा रहे हैं और अब तक रक्त वीरों की सहायता से कम से कम 4000. से ऊपर लोगों की जान बचाई गई है (ऑन रिकॉर्ड )और चार से पांच बार नेशनल अवॉर्ड सेरिमनी के लिए नामित किया जा चुका है और अभी भी आने वाले समय में नेशनल अवॉर्ड सेरिमनी यूपी और अन्य जगह पर प्रस्तावित है, जो भी समय मिलेगा राठौड़ का कहना है कि यह जो पहचान है सब ब्लड सेवा ओर गोमाता ने ही दी है । यह सम्मान उन सभी रक्त दाताओं को समर्पित है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!