 
                        
        खुली चर्चा को लेकर तैयारियां जोरों पर
सूरतगढ़  . जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक पर चल रहे धरना अनशन के 42वे दिन निजी शिक्षण संघ सूरतगढ़  की ओर से ठेठार गांव से शिक्षक गुरदयाल सिंह शेखावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित चौधरी छात्र नेता प्रवीण साईं क्रमिक अनशन पर बैठे |
3 मई  को अरोडवंश धर्मशाला में शाम 3 बजे आयोजित होने वाली खुली आम चर्चा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं खुली चर्चा के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया|
 जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, सरपंचों, सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं संगठनों के पदाधिकारियों आमजन को खुली चर्चा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं | शक्ति सिंह भाटी ,रामू छींपा की टीम वार्डवार पार्षदों से संपर्क कर रही है सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट विष्णु शर्मा ,कामरेड मदन ओझा, शिक्षाविद डॉ सचिन जेतली, सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे है ताकि खुलीआम चर्चा को सफल बनाया जा सके तथा सर्वसम्मति से आगामी समय के लिए आंदोलन की स्टीक रणनीति तय हो | 
 
                                                                        
                                                                    