 
                        
        मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र को प्रेरणा ग्रुप ने भेंट किये कंबल
टोंक। प्रेरणा ग्रुप ऑफ़ टोंक की और से मकर संक्रांति से पूर्व शनिवार को मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में मरीजों के लिये बीस कंबल अस्पताल प्रशासन को भेंट किए गए, तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर अग्रवाल, उप-नियंत्रक डॉ. चेतन जैन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एन. जाट, महिला चिकित्सक डॉ. सुनीता राजोरिया, नर्सिंग अधीक्षक रामगोपाल मीणा, स्टोर प्रभारी पवन शर्मा एवं प्रेरणा ग्रुप ऑफ़ टोंक की सभी सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। प्रेरणा ग्रुप की रेखा जाजू ने बताया कि इस ग्रुप से संबंधित समाजसेवी महिलाऐं जुड़ी हुई है, वह तन-मन-धन से जरूरतमंदों की सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहती है। उन्होने बताया कि अभी कुछ समय पहले प्रेरणा ग्रुप ऑफ़ टोंक द्वारा टोंक शहर की महिलायें जो अपने घरों से छोटे स्तर पर कार्य करती है, उन्हें एक उचित प्लेटफार्म देने के लिए ग्रुप द्वारा एक भव्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सुधा लोढ़ा, सुशीला लोढ़ा, हेमा शर्मा, लक्ष्मी विजय, रायना रहक रजक, पंकज गर्ग, मोनिका जैन, पूनम गर्ग, रेखा जैन, अरुणा सोनी, हेमलता तोषनीवाल, स्मिता शर्मा, सोनिया राजावत, अल्पना जोनवाल, भावना जैन, श्वेता सिंहल एवं अंशु सोनी आदि मौजूद थी।
 
                                                                        
                                                                    