रानीबाजार अंडरब्रिज की अनदेखी से बढ़ी राहगीरों की मुश्किलें…
बीकानेर। बीकानेर शहर के रानी बाजार अंडरब्रिज की अनदेखी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके पास प्रशासन ने अभी तक सड़क भी नहीं बनाई है। ऐसे में दिनभर यहां धूल उड़ती है। बड़े वाहनों को रोकने के लिए एक तरफ ही स्टॉपर लगा है, लेकिन रानी बाजार से अंबेडकर सर्किल जाने वाले रास्ते से स्टॉपर नहीं होने से बड़े वाहन अंडरब्रिज के नीचे तो जा रहे हैं, लेकिन आगे चलकर वाहन को वापस बैक लेना पड़ता है, जिससे वाहनों का जाम लग जाता है। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।