Dark Mode
विभिन्न झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा

विभिन्न झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा

भुसावर .  कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। आदर्श विद्या मन्दिर के आचार्य मोहनमुरारी पाण्डेय एवं व्यवस्थापक हरिओम लाटा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर एवं मीराबाई संस्कार केन्द्र पर भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती मनायी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संस्कार केन्द्र एवं शिशु वाटिका प्रमुख चैतन्य प्रकाश अग्रवाल रहे। अध्यक्षता दीनदयाल सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित स्टाफ एवं बच्चों द्वारा डॉ0 भीमराम अम्बेडकर जी को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की। 
उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भुसावर कस्बे के  छौकरवाडा सडक मार्ग स्थित  अम्बेडकर पार्क  मैं उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय विधायक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने शिरकत की समस्त वक्ताओं ने बाबासाहेब आंबेडकर के बताए हुए पथ पर चलने का आग्रह करते हुए शिक्षा भाईचारे के साथ समेत सभी समाजों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही इस अवसर पर विभिन्न झांकियों के साथ हर्षोल्लास से
 शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को समाज के वरिष्ठ नेता एवं नगरपालिका पार्षद चिरमोली राम जाटव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश चन्द जाटव एवं पार्षद अमरसिंह जाटव ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा से पूर्व पार्क में लगी बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद किया गया। शोभायात्रा का कस्बा भुसावर में जगह जगह जलपान करवाकर पुष्पवर्षा करते हुए सर्वसमाज द्वारा स्वागत किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!