संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘‘प्रोजेक्ट अमृत’’ का आयोजन
टोंक। निरंकारी मिशन ब्रांच टोंक द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’’ परियोजना की शुरूआत रविवार को चतुर्भुज तालाब टोंक पर साफ-सफाई कर की गई। इससे पूर्व स्वच्छता का संदेश देने एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए टोंक ब्रांच सेवादल के सदस्यों ने निरंकारी सत्संग भवन पाँच बत्ती से सुभाष बाजार, घंटाघर होती हुई बाईक रैली किनाली, जो चतुर्भुज तालाब पहुंची, जहां चतुर्भुज तालाब परिसर में साफ-सफाई की। निरंकारी मिशन ब्रान्च टोंक के मुखी रमेश राजोरा व सेवादल संचालक नवल किशोर के सानिध्य में सेवादार चतुर्भुज तालाब परिसर पहुंचे, जहां तालाब के चारों तरफ फैली हुई गन्दगी की सफाई की। इस मौके पर वार्ड पार्षद रामदेव गुर्जर मौजूद रहे, जिन्होने नगर परिषद कीे कचरा वेन व ट्रेक्टर ट्रॉलियां मंगवाकर सहयोग किया। नगर परिषद से सफाई निरीक्षक कुलदीप भी चतुर्भुज तालाब पहुँचे, जिन्होने श्रमदान कर रहे निरंकारी सेवादल की सेवाओं को देखकर उनकी प्रशंसा की। नगर परिषद आयुक्त ने शहर को साफ रखने की जनता से अपील की गई, जिससे शहर की रैंकिग में सुधार हो सके।