Dark Mode
बांकाणा तला विद्यालय में क्रमोन्नति उद्घाटन व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

बांकाणा तला विद्यालय में क्रमोन्नति उद्घाटन व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

शिव विधायक अमीन खान द्वारा बांकाणा तला विद्यालय में टिन शैड निर्माण की घोषणा

 
बाड़मेर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकाणा तला में विद्यालय क्रमोन्नति का उद्घाटन, वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान, प्रतिभा सम्मान व आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम शिव विधायक अमीन खान के मुख्य आतिथ्य एवं चौहटन प्रधान रूपाराम सारण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । शिव विधायक अमीन खान ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए संस्कारवान व सभ्य नागरिक बनने की बात कही। वर्तमान में शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है। माता पिता अपनी संतान को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास करें। उन्होंने विद्यालय में टिन शैड निर्माण की घोषणा की।
चौहटन प्रधान रूपाराम सारण ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।
 
कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमाराम बैनिवाल द्वारा स्वागत भाषण व विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मोहनलाल हुडा, सरूपचन्द सोलंकी, रतनलाल धन्दे, रतासर सरपंच अमराराम खीचड़, धारासर पूर्व सरपंच जालूराम धन्दे, व्याख्याता सिमरथाराम सारण, हुडों का तला सरपंच नैनाराम बैनिवाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमाराम बैनिवाल, एसएमसी अध्यक्ष कानाराम बैनिवाल आदि ने संबोधित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी द्वारा किया गया।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष एवम भामाशाह कानाराम बेनीवाल, उपसरपंच मूलाराम सुथार, दयालूराम बैनिवाल, आदूराम बैनिवाल, पूराराम धन्दे, बसन्त कुमार जाणी, बाबूलाल सियाग, सत्ताराम हुडा, चुतराराम बैनिवाल, ठाकरा राम सारण, जेठाराम हुडा, देवाराम बेनीवाल, भूतपूर्व सैनिक रघुनाथ सिंह बैनिवाल, नगसिंह राजपुरोहित, धनाराम खांगट, बांकाराम बैनिवाल, गेमराराम धन्दे, पतगिरी गोस्वामी, पीराराम बैनिवाल, अचलाराम सुथार, मेहराराम बैनिवाल, बाबूलाल हुडा, चोलाराम खांगट, नरेंद्र कुमार बैनिवाल, माधुराम बैनिवाल, मगाराम खांगट, सताराम बैनिवाल, भामाशाह कानाराम बेनीवाल, धर्माराम बेनीवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण, विद्यार्थी, अभिभावक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!