Dark Mode
ईआरसीपी की योजना को राष्ट्रीय परियोजना की घोषणा नहीं करने पर किया विरोध प्रदर्शन

ईआरसीपी की योजना को राष्ट्रीय परियोजना की घोषणा नहीं करने पर किया विरोध प्रदर्शन

मदनगंज किशनगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किशनगढ़ राजीव गाँधी भवन (कांग्रेस कार्यालय ) मे ईआरसीपी की योजना को राष्ट्रीय परियोजना की घोषणा नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मो. शक्की ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति किशनगढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रभारी छोटू राम मीणा व विशिष्ट अथिति अराई ब्लॉक अध्यक्ष किशन लाल चौधरी ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति मीणा ने ईआरसीपी की योजना को लागू कर दिया जाता है तों राजस्थान के लिए आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण की दृस्टि से एवं जनता को पीने के पानी के लिए उपयोगी साबित होंगी जो राजस्थान के लिए बहुआँयामी परियोजना होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव मे ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना लागू करने की घोषणा की थी। जो जुमला साबित हुईं
ब्लॉक अध्यक्ष मो. शक्की, अराई ब्लॉक अध्यक्ष किशन लाल चौधरी, कन्हैया लाल सेन, नसीम अहमद, ब्लॉक महामंत्री मूलचंद शर्मा आदि ने ईआरसीपी योजना पर विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात् कांग्रेस कार्यालय के बाहर हाथो मे तख्तीया लिए नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
मिडिया प्रभारी राजेश सैनी के अनुसार इस मोके पर पंचायत समिति सदस्य रवि सिनोदिया, मण्डल अध्यक्ष बाबू लाल माली, अध्यक्ष हेमराज हिनोनिया, अध्यक्ष गणेश राम बावरी, पार्षद परवीन बानो,पूर्व पार्षद प्राणेश सेन, महेंद्र सेन, कैलाश शर्मा, मदन लाल जाजोरिया, किशन लाल गहलोत, मोहित वैष्णव, डीजेन्द्र सैनी, कमल डीडवानिया, राकेश चौधरी, अशोक तेजी, सत्यनारायण मेघवंशी, मोतीराम डबरिया, छगन मालाकार, अरुण शर्मा, माया पीपरवाल, एडवोकेट आमीर हनपी, रामस्वरूप भड़ाना, आजम कुरैशी, मुस्ताक अली,मण्डल सदस्य आरिफ मोहम्मद, पूसा लाल आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन ब्लॉक महामंत्री मूलचंद शर्मा के किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!