Dark Mode
हिन्दू सन्गठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया ओर ज्ञापन सौंपा गया

हिन्दू सन्गठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया ओर ज्ञापन सौंपा गया

 
 
फलोदी . बजरंग दल की तुलना आंतकवादी सन्गठन से करने पर भड़के बजंरगी दल ने विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन, ज्ञापन ओर जमकर नारेबाजी की कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रवादी व हिन्दुत्व वादी संगठन बजरंगदल की तुलना राष्ट्र विरोधी संगठन  पीएफआई (PFI)  से करने व प्रतिबन्ध की घोषणा करने एवम् राजस्थान सरकार के मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ,छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा अन्य काँग्रेसी नेताओं द्वारा बजरंगदल पर अनर्गल टिप्पणी करने के विरोध स्वरूप  8 मई सोमवार को जय नारायण व्यास सर्कल से विशाल आक्रोश रैली एवम् पुतला दहन कार्यक्रम तथा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गुचिया ने सनातन प्रेमियों एवम् हिन्दू धर्म ध्वजा के रक्षक नागरिकों से रैली में भाग लिया । गुचिया ने राष्ट्रपति महोदया के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि संगठन की योजनानुसार मंगलवार को जिले के समस्त गांवों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन में कन्हैयालाल व्यास ,जयराम गज्जा, जयप्रकाश बोहरा ,लीलाधर ,ओमकार जसमतिया ,बृज मोहन हिन्दू , प्रकाश शर्मा ,गोपाल सोनी , अशोक व्यास ,अशोक शर्मा , जयवीर हिंदू.पुुखराज पालीवाल ,पवन पालीवाल , मनीष पालीवाल ,गणेश सुथार जीतू बन्ना,श्याम पालीवाल,अशोक पूरी लोहावट, प्रकाश पालीवाल छीला,प्रिंस पालीवाल, बजरंग दल संयोजक फलोदी ग्रामीण विष्णु व्यास ,सरिता कंवर, जेठी देवी,कोमल सुथार, रजत कंवर , राधा प्रजापत, सरिता विश्नोई , रश्मि कंवर 
वैशाली नागल, पूजा बोहरा, प्रीति लखारा आदि ने भाग लिया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!