Dark Mode
सिर गैस सिलेण्डर रखकर किया विरोध प्रदर्शन

सिर गैस सिलेण्डर रखकर किया विरोध प्रदर्शन

रसोई गैस सिलेण्डरों के दामों में बढ़ोतरी का विरोध


बीकानेर। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को शहर महिला कांग्रेस की ओर से कोटगेट पर प्रदर्शन के लिये उतरी महिलाओं ने अपने सिर पर सिलेण्डर रखकर प्रदर्शन किया।  इस मौके पर शहर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों की मार आम आदमी को महंगाई, बेरोजगारी व आर्थिक असमानता के रूप में झेलनी पड़ रही है। रसोई गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों ने आमआदमी के वार्षिक बजट को बिगाडक़र कर रख दिया है।उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार है जिसकी नीतियां आमआदमी के जीवन को मुश्किल में डाल रही है  प्रदर्शन में शामिल  देहात महिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमारी व्यास ने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर मध्यम वर्ग की घरेनियो के साथ खिलवाड़ किया है जिससे घरेलू महिलाओं की रसोई पर असर पड़ा है।एक तरफ महंगाई और बेरोजगारी सेजनता झुज रही है भी मोदी जी अदानी अंबानी के साथ मिलकर अपने मित्रो को लाभ पहुंचाने में लगे है।  महिला कांग्रेस ने केंद्र भाजपा सरकार को रसोई गैस व डीजल पेट्रोल कीमतों को कम कर आम आदमी को राहत प्रदान करने की मांग की है।इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, शहर उपाध्यक्ष मनभरी,सुषमा बारूपाल,आशा स्वामी,मुमताज शेख,राधा भार्गव,अर्चना सुथार,शबनम पठान, बसीरण सहित महिलाओं ने नारे बाजी की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!