Dark Mode
बाबाजी की छावनी में सड़क निर्माण में भेदभाव का आरोप लगाते हुये किया विरोध

बाबाजी की छावनी में सड़क निर्माण में भेदभाव का आरोप लगाते हुये किया विरोध


दौसा .
दौसा के बरकत स्टेच्यू  से लेकर लालसोट बाईपास तक बन रही सड़क का मंगलवार को  छावनी के लोगों ने सड़क के निर्माण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधे रास्ते पर तो सीसी रोड बनाया जा रहा है बाकी रास्ते पर डामरीकरण सड़क बनाकर भेदभाव बरता जा रहा है लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के इशारों पर भेदभाव कर अपने आगे सीसी रोड का निर्माण करा लिया और बाकी  लोगों के लिए डामर की  सड़क बनाई जा रही है जो भेदभाव पूर्ण है। इसके चलते सुबह  डामरीकरण का काम शुरू हुआ तो लोगों ने इसका विरोध किया तो संवेदक ने कार्य को बंद करा दिया।  लोगों का कहना है कि बरकत स्टेच्यू  से लेकर आरा मशीन तक डामरीकरण  सड़क बनने जा रही है और उससे आगे से लेकर 5 दुकान तक सीसी रोड बनाया जा रहा है इसमें जनप्रतिनिधि व संवेदक  द्वारा भेदभाव किया जा रहा है जिसके चलते फिलहाल लोगों के विरोध के चलते काम बंद कर दिया गया है। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ लोगों का कहना है कि जल्द ही जिला कलेक्टर को इस मामले में अवगत कराया जाएगा और डामरीकरण को सीसी रोड में बनाने की मांग की जाएगी क्योंकि बरसात के दिनों में डामर उखड़ जाएगी और यहां पानी भरने से डामर की सड़क टूटने  का अंदेशा है इसे भी सीसी रोड ही बनाया जाए की मांग की जाएगी। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!