Dark Mode
परिवादियों की समस्याओं का समाधान कर राहत पहुंचाए  : जिला कलेक्टर

परिवादियों की समस्याओं का समाधान कर राहत पहुंचाए  : जिला कलेक्टर

टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार शाम को उपखंड कार्यालय उनियारा का निरीक्षण कर जन-सुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं को सुना। जिला कलेक्टर के समक्ष नगर पालिका के वार्ड संख्या 3 के निवासियों ने पटवार भवन के पास का रास्ता साढ़े चार फीट का होने के कारण आने-जाने में परेशानी होने की पीड़ा बताते हुए इस रास्ते को 12 फुट चौड़ा करने का प्रार्थना-पत्र दिया। इसी तरह वार्ड नंबर 2 में निर्मित सीसी रोड़ पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की गुहार वार्डवासियों ने की। परिवादी किशन लाल ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उनियारा टोंक सडक़ मार्ग पर नाले को बंद करने के कारण उसके खेत में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इसलिए बंद नाले को खुलवाकर उसे राहत दी जाएं, ताकि वह अपनी खेत में फसल बो सके। जागरूक नागरिक आमजन सेवा समिति के अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत बिलौता में पीएम आवास योजना में अनियमितता की जांच एवं उसे नकल की प्रति दिलाने का प्रार्थना पत्र दिया। वार्ड नंबर 16 के लोगों ने बरसात के पानी की निकासी करवाकर उनकी समस्या का निराकरण करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी उनियारा त्रिलोक चंद मीणा एवं अधिशासी अधिकारी को समस्याओं का समाधान कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!