16 टेबल व 16 स्टूल का सेट प्रदत किया
रतनगढ़ । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूवां में 16 टेबल व 16 स्टूल का सेट प्रदत किया गया। उक्त जानकारी देते हुए भामाशाह प्रेरक शारीरिक शिक्षक अशोक आलड़िया ने बताया कि गाँव के भामाशाहों द्वारा विद्यालय में 7 कक्षा कक्ष का निर्माण हो चुका व एक कक्षा कक्ष सांसद कोटे से वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी जो शिघ्र ही शुरू हो जाएगा। 8 वीं बोर्ड का परीक्षा केन्द्र भी बन चुका है । परीक्षा केंद्र को देखते हुए टेबल स्टूल की आवश्यकता थी, जो गाँव के भामाशाह सुगनाराम मेघवाल ने 16 टेबल व 16 स्टूल का सेट बनाकर विद्यालय को उपलब्ध करवाने पर संस्था प्रधान किशोर कुमार ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नरेश कुमार, बलवीर सिंह, दिनेश चोटिया, हनुमान, कविता, सुनील कुमार, देवकरण, रामगोपाल, मीना, विकास गोदारा, बाबूलाल प्रजापत, बजरंगलाल, बसुदेवी, कंचन देवी आदि उपस्थित रहे।