 
                        
        प्रीतेश डे केर सेंटर के बच्चों के लिए सर्दी से बचाव के लिए ब्लैंकेट दिए
भीनमाल। स्थानीय शहर स्थित प्रीतेश डे केयर सेंटर पर दिव्यांग बालको के लिए कर्तव्य पथ समूह की तरफ से बढ़ती सर्दी को देखते हुए सर्दी के बचाव के लिए ब्लैंकेट दिए गए स्कूल द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कर्तव्य पथ समूह से अश्विन सोनी, सुनील तिवारी, चिराग सोनी, अरविंद सोनी, मुकेश नामा, नरेश सोनी, सुरेश नामा व ललित होंडा की उपस्थिति में बच्चों को वितरित किए गए।
 
                                                                        
                                                                    