Dark Mode
प्रांतीय केबिनेट मीटिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न, अवार्ड सेरेमनी आज

प्रांतीय केबिनेट मीटिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न, अवार्ड सेरेमनी आज

 लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की 5वीं केबिनेट मीटिंग एवम् अवार्ड सेरेमनी समीक्षा का आयोजन 24 व 25 जून को नाथद्वारा में प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही हैं । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब श्रीनाथद्वारा वल्लभा के तत्वावधान में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में अतिथियों द्वारा मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, उदयपुर , विशिष्ठ अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, इंदौर थे। क्लब अध्यक्ष लायन बाबूलाल जाट ने स्वागत भाषण दिया । केबिनेट मीटिंग तय समय पर प्रारंभ हुई । प्रांतीय सचिव लायन निशांत जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन अनिल गग्गड़ ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने जीएमटी के बारे में विस्तार से सदन को जानकारी दी । पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर ने एलसीआईएफ के बारे में बताया । पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत ने भी अपने विचार रखे । उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री एवम् लायन रामकिशोर गर्ग ने भावी योजनाओं की जानकारी सदन को दी । पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा ने दिल से अपनी बात कही । संभागीय अध्यक्ष लायन प्रह्लाद चौधरी, लायन निशा धूत , लायन भुवनेश गुप्ता ने इस वर्ष के कार्यों की जानकारी दी । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ । जिसमे सभी प्रतिभागियों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी । 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!