Dark Mode
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का आमजन जागरूकता संवाद कार्यक्रम

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का आमजन जागरूकता संवाद कार्यक्रम

टोंक। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार एसीबी टोंक ईकाई द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत काबरा में आमजन जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पचायत भवन काबरा पर एसीबी इकाई टोंक के एएसपी राजेश आर्य ने कार्यक्रम में काबरा कस्बा सहित आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों को भ्रष्टाचार रोकथाम से संबंधित जानकारी दी, किसी भी लोक सेवक द्वारा रिश्वत मांगकर नाजायज परेशान करने पर एसीबी के टोल फ्री नम्बर 1064 व मोबाईल नम्बर 9413502834 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया, एसीबी द्वारा मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति से भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने की आमजन को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम में एसीबी एएसपी राजेश आर्य, हेड कानि. मोहम्मद जुनैद, कांनि. ईश्वर शर्मा, राजकुमार शर्मा, गणेश सिंह एवं सरपंच काबरा, ग्राम विकास अधिकारी सहित मेडिकल, राजस्व, ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!