 
                        
        बेटियों को पढ़ाने के लिए जन जागरण आवश्यक : डीवाईएसपी मिश्रा
सोजत। वर्तमान समय में हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगानी खासकर बेटियों को पढ़ाने के लिए जन जागरण आवश्यक हैं इसके साथ ही हमें प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की भी आवश्यकता है उक्त उद्गार पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने  सोजत के निकट लुंडावास ग्राम में बुढ़ायत माता मंदिर पर परशुराम युवा संघ द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में संवाद करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आज हमारे चारों ओर प्राकृतिक आपदाएं कभी अतिवृष्टि कभी अनावृष्टि तो कभी अन्य संकट आते रहते हैं ऐसे में पर्यावरण संरक्षण भी आवश्यक हैं। 
इस मौके अतिथियों का साफा माला शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया इस दौरान सिद्धि भुडायत माता मंदिर लुंडावास के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व्यास , पं हिंदप्रकाश ओझा,किशन चंद जोशी , दुर्गाशंकर त्रिवेदी, चेतन व्यास,ओम प्रकाश त्रिवेदी, त्रिभुवन नारायण जोशी,प्रकाश व्यास , मनोज कुमार जोशी, शिव रतन दवें, प्रवीण कुमार त्रिवेदी, गजेन्द्र दवे , दिलीप व्यास, सुरेन्द्र व्यास, अशोक माहुडा राजेंद्र जोशी, जितेंद्र श्रीमाली, विवेक व्यास, दिनेश व्यास,भास्कर अवस्थी, राजेश कुमार,भव्य व्यास,नीलु व्यास,सहित परशुराम युवा संघ के संघवीर उपस्थित रहे। समारोह में   आरती व महाप्रसादी का आयोजन किया गया ।
     
                                                                        
                                                                    