Dark Mode
पंजाबी भाषा विकास समिति किया  गठन I

पंजाबी भाषा विकास समिति किया  गठन I


पदमपुर .  पंजाबी भाषा विकास समिति के सदस्यों ने गुरुद्वारा सिंह सभा में  बैठक कर सर्व सम्मति से ईकाई का गठन वरिष्ठ अध्यापक एंव प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी भाषा त्रिलोचन  सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।       मुख्य अतिथी स० महल सिंह , प्रौ० सुखविंदर सिंह बराड़ , प्रदेश मंत्री  प्रो० कुलदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मोजुद रहे ।
प्रो०  कुलदीप सिंह ने   पंजाबी भाषा के समक्ष आ रही चुनौतियो पर गंभीरतापूर्वक चिंतन व  मंथन कर  उनके समाधान तथा विकास के बारे में चर्चा कर  राजस्थान में पंजाबी भाषा के कारण ही पंजाबी अध्यापकों के पदों की सिरजना होने से हम सभी को रोजगार मिला। अब  हमारा कर्तव्य बनता है कि हमें अपना जीवन पंजाबी भाषा के लिए समर्पित करना चाहिए ।  त्रिलोचन सिंह ने  संगठन  को ब्लॉक से  जिला व राज्य स्तर पर बड़े मजबूती के साथ विकसित करने पर जोर दिया I
 व्याख्याता स० सिमरजीत सिंह ने   पंजाबी भाषा को जीवित रखने के लिए हर एक को अपना महत्वपूर्ण योगदान भाषा के वजूद को कायम रखने के लिए देना होगा ।
स०  महल सिंह , अक्स प्रीत कौर ने गुरुगोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा किए जा रहे पंजाबी भाषा संबंधी कार्यों के बारे में प्रकाश डाला।
ब्लॉक कार्यकारणी सभाअध्यक्ष प्रो.सुखविंदर सिंह,  अध्यक्ष स०  अमृतपाल सिंह, उपाध्यक्ष नीरू गोदारा व  रिछपाल चालिया,  मंत्री कुलविंदर सिंह, उपमंत्री राजिंदर सिंह खारा ,  जगमेल सिंह ,कोषाध्यक्ष बलविंदर सिंह, महिला प्रतिनिधि सिमरनजीत कौर , आशा रानी ,  सदस्य अमर कुमार , सीनियर टीचर सदस्य  गुरमीत सिंह,  बूटा सिंह , गुरदीप सिंह ,प्रचार मंत्री जसवीर विरक,  भरत कुमार, मुकुल फंडा ,जसवंत सिंह को लिया गया ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!