 
                        
        रायसिंहनगर की पूर्व विधायक सोना देवी ने की सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत
आहोर. श्री गंगानगर के रायसिंहनगर से जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक एवं गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रत्याशी रही तथा वर्तमान में नये जिले अनूपगढ़ की सोना देवी बावरी ने आहोर उपखंड क्षेत्र के कंवला ग्राम में बावरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस सामाजिक कार्यक्रम में बतौर बावरी समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा के रुप में सहभागी बनी। पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कंवला के बावरी समाज को संबोधित करते हुए बताया कि बावरी समाज को शिक्षा की तरफ जागृति का आहान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज के उद्देश्य पूर्ण हो सकते है। शिक्षा की कमी के कारण बावरी समाज को अनुसूचित जाति वर्ग का जो लाभ मिलना चाहिए था वो अभी तक हमें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा सदैव दायित्व रहा है कि सभी समाजों के प्रति हो रहें अत्याचारों को सरकार तक पहुंचाना रहा है। मेरा मुख्य ध्येय एवं उद्देश्य बावरी समाज में अधिकाधिक शिक्षा को बढ़ावा देना है। महिलाओं के हितों की रक्षा करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहीं हैं। इस मौके पर हरीश बावरी, रामदेव सिंह भोमिया, कालू राम मीणा, नरपत सिंह, मदन सिंह, रामाराम, भूताराम, सोमराज पंवार, भूताराम बावरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 
                                                                        
                                                                    