Dark Mode
अंगदान अभियान में राजस्थान को दो राष्ट्रीय पुरस्कार

अंगदान अभियान में राजस्थान को दो राष्ट्रीय पुरस्कार

  • सर्वश्रेष्ठ आईईसी गतिविधियों के लिए राजस्थान को मिला सम्मान

जयपुर। अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को अंगदान जागरूकता अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रचार—प्रसार गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए बेस्ट आईईसी अवॉर्ड प्रदान किया है। समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता एवं संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। साथ ही, मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम को सपोर्टिव एनजीओ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस उपलब्धि के लिए अंगदान जागरूकता अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान ने अल्प समय में ही अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। हमारा प्रयास है कि राजस्थान इस क्षेत्र में अव्वल मुकाम हासिल करे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने भी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अंगदान जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी का परिणाम है कि अब यह एक जनअभियान बन चुका है और राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को पहचान मिली है।

सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. विनोद के पॉल थे। इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल, निदेशक नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन डॉ. अनिल कुमार सहित संबंधित गणमान्यजन मौजूद थे।

अंगदान अभियान में राजस्थान को दो राष्ट्रीय पुरस्कार

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!