राजीविका ने मतदान के लिए डोर टू डोर बांटी कुमकुम पत्रिका
बनेठा. बनेठा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को आओ बूथ चले अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर राजीविका की महिलाओं ने मतदान कुमकुम पत्रिका वितरित कर 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 तक मतदान करने को लेकर मतदाताओं को प्रेरित किया। इस दौरान महिलाओं ने मतदान केंद्र पर मतदान संबंधित स्लोगन लिखकर रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। राजीविका ब्लाॅक कोर्डिनेटर गणपत गुर्जर,बनेठा कलस्टर प्रभारी शिमला गुर्जर, ममता शर्मा,रानी सोनी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।