पिपलिया गौशाला में राजपुरोहित ने किया 11 हजार का सहयोग
आलनियावास. ग्राम पंचायत लाडपुरा के अंतर्गत आने वाले पिपलिया ग्राम की श्री कृष्ण गौशाला में गोविंदगढ़ निवासी अजीतसिंह राजपुरोहित ने 11 हजार रुपए सहयोग के रूप में प्रदान किए। गौशाला कमेटी के सदस्यों ने भामाशाह का सम्मान करते हुए बताया कि इससे पूर्व भी राजपुरोहित ने 51 हजार रुपए गौशाला में दिए। गौशाला की स्थाई जमीन आवंटन होने के बाद टीन सेट गायों के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए पक्का निर्माण के दौरान और सहयोग करने का आश्वासन दिया। राजपुरोहित वर्तमान में महाराष्ट्र के सूरत शहर में सीईओ के पद पर कार्यरत है। इस दौरान गौ रक्षा दल के अध्यक्ष मदनलाल गुर्जर भोलाराम उगमाराम हांकला भवानीसिंह रामकरण प्रकाश राव उमेश गुर्जर रामनिवास जांगिड़ मदन जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे