Dark Mode
रामायण मंडल द्वारा 2 विद्यालयों में स्वेटर जूते व मोजे वितरित

रामायण मंडल द्वारा 2 विद्यालयों में स्वेटर जूते व मोजे वितरित

ब्यावर। सात दशक सेे रामायण मंडल धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से भी सरोकार रखता है। इसी के तहत मंडल सदस्यों के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा जालिया रोड ब्यावर और महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल मोतीपुरा ब्यावर मैं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जूते मोजे व स्वेटर वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए रामायण मंडल के प्रवक्ता रमेश शर्मा ने बताया कि रामायण मंडल निशुल्क सुंदरकांड और रामायण पाठ का आयोजन तो करता ही जा रहा है। इसके साथ ही पिछले लगभग 5 वर्षों से भी अधिक समय से सामाजिक कार्यों के तहत विद्यालय में यू प्रतिवर्ष जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव की सामग्री वित्त की जाती है। मंडल द्वारा गौ माता में लंपी बीमारी के दौरान के दौरान गोवंश की सहायतार्थ विभिन्न गौशालयों में दवाइयां सहित गौ माता के खाने की सामग्री आदि वितरित की गई थी। 70 बच्चों को स्वेटर जूते मोजे दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार जीअत्रे, गुलाब सैनी, जी आर जलवानिया, तेज नारायण व्यास, दिनेश आदि मौजुद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!