 
                        
        रामबाई सिसोदिया ने बेटी पढाओ बेटी अपनाओ का दिया संदेश
सवाई माधोपुर। आज राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय खेरदा मे कक्षा आठवी के बालको का विदाई समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेणु भास्कर  प्रिंसपल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन , विशिष्ट अतिथि मे  रामबाई सिसोदिया , राजेश पहाडिया पार्षद नगर परिषद,  हुसैन आर्मी , वतन फाउंडेशन, पत्रकार नरेंद्र शर्मा ,इस अवसर पर रेणु भास्कर प्रिंसपल की और से कक्षा आठवी के  बालको को पैन उत्साहवर्धन हेतु दिये गये। रामबाई सिसोदिया की और  से कक्षा आठवी  मे अध्ययन करने वाली पन्द्रह बालिकाओ को एक एक जोडी कपडे भेट कर अच्छी तरह फोकस करके अध्ययन करने की शुभकामनाए देकर बेटी पढाओ बेटी अपनाओ का संदेश दिया । बालमुकुन्द जी की और से एक एक पेन सभी बालको को भेट किया ।इस अवसर पर  सस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने आए हुए मुख्य अतिथियो का विधालय परिवार की और से हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रकट  किया । इस अवसर पर प्रेम सुख मीना , रामराज मीना , हेमराज जी , बालकिशन जी ,गणेश जी उपस्थित थे ।
     
                                                                        
                                                                    