जणवा चौधरी समाज के समारोह में राणावत ने की शिरकत
देसूरी। उपखण्ड क्षेत्र के लापी ग्राम में जणवा चौधरी समाज के द्वारा एक सामाजिक समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान भारी मात्रा में समाज के ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी लापी ग्राम में जणवा चौधरी समाज के सामाजिक समारोह में शिरकत की।इस अवसर पर जणवा चौधरी समाज के बुजुर्गी द्वारा राणावत का सम्मान किया गया।साथ ही लापी स्थित राजपुरोहित समाज मे प्रसादी कार्यक्रम के दौरान राणावत ने शिरकत की।इस अवसर पर अशोकपुरी गोस्वामी,गणपत चौधरी सिन्दरली,नारलाई सरपंच शेखर मीणा,पूर्व सरपंच दौलत चौधरी, गुलाब चौधरी सिन्दरली,कमलेन्द्र सिंह,विजराज सिंह राजपुरोहित, भीमसिंह राजपुरोहित, दलपतसिंह राजपुरोहित समेत सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।