रतनगढ़: अनुविभा के विविध प्रकल्पों में उत्साहपूर्वक जुड़ें - डॉ कुसुम लूनिया
रतनगढ़ । अणुव्रत विश्व भारती द्वारा संचालित विविध प्रकल्पों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अणुव्रत आंदोलन को गति प्रदान करें। ये विचार अणुविभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुसुम लूनिया ने योगक्षेम संगठन यात्रा में उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन कर संकल्प दिलाते हुए अणुव्रत समिति, द्वारा संपादित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। मानवीय मूल्यों के आधार पर एक आदर्श समाज की स्थापना के उद्देश्य से संचालित अणुव्रत आंदोलन के अंतर्गत योगक्षेम अणुव्रत यात्रा के दौरान आज रविवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम को बीकानेर संभाग के राज्य प्रभारी अशोक चोरड़िया , अणुव्रत प्रकाशन सदस्यता प्रसार के राष्ट्रीय संयोजक विनोद बच्छावत , पर्यावरण प्रकल्प की राष्ट्रीय संयोजक डॉ नीलम जैन और लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष चतुर्भुज गोस्वामी ने भी संबोधित किया। समिति अध्यक्ष कुलदीप व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री नरेंद्र स्वामी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सह मंत्री नरेंद्र सांकृत्य ने अतिथियों को समिति गतिविधियों का फोल्डर भेंट किया। अणुव्रत कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन, आपसी समन्वय एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मोतीलाल तातेड़ ने अणुव्रत को आचार्य तुलसी की महान अवधारणा बताते हुए संयम, नैतिकता और मानवीय मूल्यों के संदेश को पूर्ण ऊर्जा के साथ जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उपस्थितजनों ने अणुव्रत आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया। महिला मंडल अध्यक्ष अनीता बैद, पूर्व अध्यक्ष कमला देवी हीरावत , सुमन कुंडलिया , मंजू बैद , प्रधानाचार्य गिरधारीलाल स्वामी आदि ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। हनुमान बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा अणुव्रत गीत संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष राजकुमार बैद, वेदप्रकाश चौधरी ,अणुव्रत समिति चाड़वास के अध्यक्ष जगदीश जाट, पूजा शर्मा , नथमल तातेड़, राहुल आंचलिया, दौलतराम दायमा, मनफूल राम, सुभाष बैद, अरविंद मिश्रा, पूनमचंद दूगड़, वासुदेव चाकलान , भैराराम प्रजापत, मनोज सारस्वत, सुभाष मीणा, मांगीलाल स्वामी , रामरतन प्रजापत, रामचंद्र दायमा, कमल बैद , नीरज बैद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।