रतनगढ़: केपीएस कॉलेज के छात्रों का वेस्ट ज़ोन लॉन टेनिस प्रतियोगिता हेतु चयन
रतनगढ़। केपीएस कॉलेज के छात्र वासुदेव बिजारणिया एवं अमित कुमार गोदारा का चयन लॉन टेनिस (पुरुष वर्ग) में वेस्ट ज़ोन 2025–26 के अंतर्गत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की विश्वविद्यालय टीम के प्रतिनिधित्व हेतु हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए कालेज के निदेशक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम वेस्ट ज़ोन लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी। प्रतियोगिता के लिए टीम को 3 जनवरी 2026 को स्वागत करते हुए रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधन ने इसे केपीएस कॉलेज के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।