Dark Mode
एसबीआई में 6 हजार अप्रेंटिस की भर्ती

एसबीआई में 6 हजार अप्रेंटिस की भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 6 हजार के अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन का आज यानि 21 सितंबर को आखिरी दिन है। यह भर्ती एक वर्ष के लिए है। इसके एग्जाम अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं। फीस
Gen/ OBC/ EWS : 300 रुपये
अन्य वर्ग : कोई फीस नहीं जी जाएगी
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 60 मिनट की होगी और इसमें अलग-अल विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सैलरी
इस अवधि के दौरान उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा।
इसमें नेगेटिव मार्किंग आंसर का एक चौथाई भाग रखी गई है।
पेपर में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और ओएमआर शीट बेस्ड होंगे।
इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
इस एग्जाम में ओबीसी, PWD, एससी और एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स में 5% की छूट दी जाएगी।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
10वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/sbiaaug23/ पर जाएं।
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
SBI Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
सभी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें।
इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!