 
                        
        रेड़वास वॉलीबॉल प्रतियोगिता: आकोला ने चावंडिया को दो अंको से हराया
सवाईपुर. सवाईपुर तहसील क्षेत्र के रेडवास गांव में चारभुजा वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार रात्रि से हुआ, जिसमें दुसरे दिन खेले गए मुकाबला में भोली, आकोला, खेड़लिया व दांथल की टीमें विजेता रही | चारभुजा वॉलीबॉल क्लब के सदस्य महावीर जाट ने बताया कि रेड़वास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में चारभुजा वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार रात्रि से हुई, दुसरे दिन चार मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला भोली बनाम सुवाणा के बीच खेला गया, जिसमें भोली की टीम 25-21 से विजेता रही, दूसरा मुकाबला आकोला बनाम चावंडिया के बीच खेला गया, जिसमें आकोला की टीम 25-23 से विजेता रही, तीसरा मुकाबला जहाजपुर बनाम खेड़लिया के बीच खेला गया, जिसमें खेड़लिया की टीम 25-17 से विजेता बनी | चौथा मुकाबला आसोप बनाम दांथल के बीच खेला गया, जिसमें दांथल की टीम 25-22 से विजेता बनी | इस मौके पर चारभुजा वॉलीबॉल क्लब के सभी सदस्य, कहैन्यालाल तेली, राजू शर्मा, कैलाश जाट, देवेंद्र जाट, मुरली सुथार, ओमप्रकाश तेली, अरविंद गर्ग, शोभा लाल जाट, राजू सेन, सतु सुपारी, ओमप्रकाश, मुकेश, रामराज, जमनालाल, नरेंद्र शर्मा, देवकिशन जाट, नीरज, हरिशंकर, शंकरलाल, मुकेश प्रजापत, सुरेश जाट, प्रभु लाल जाट, राजू गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ||
 
                                                                        
                                                                    