 
                        
        मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
बारां। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, सहायक निदेशक जूही अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना वित्त विभाग के आदेश 26 नवम्बर 2024 के द्वारा लागू की गई। इसका उद्देश्य राज्य के श्रमिक, पथ विक्रताओं एवं लोक कलाकारों द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों और भविष्य संबंधी आशंकाओं का समाधान एवं वृद्धावस्था में उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान करना है। योजना के पात्र अभिदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000/- तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। योजना के अन्तर्गत देय पेंशन मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त होगी।
एमवीकेपीवाई के ऑनलाईन संचालन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार पोर्टल ीजजचेरूध्ध्अपेीूंांतउंचमदेपवदण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर 41 वर्ष से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। संबंधित लाभार्थी इस योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर एक प्रति जिला कार्यालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बारां में जमा करवाएं।
 
                                                                        
                                                                    