डॉ राकेश वर्मा द्वारा रचित पुस्तक 'शब्द कुंज' का विमोचन किया
शाहपुरा . शाहपुरा के ग्राम पंचायत मारखी जयपुर निवासी डॉ. राकेश वर्मा की पुस्तक शब्द कुंज का विमोचन किया गया। इस दौरान डॉ.सत्यदेव सिंह ने कहा कि डॉ राकेश वर्मा द्वारा रचित उक्त पुस्तक में अपने जीवन की घटनाओं अनुभवों इत्यादि से जुड़कर भावनाओं को रेखांकित किया गया है। पुस्तक में वर्मा ने अपनी जननी की कविता के रूप में किया है। जब भी कोई विचार इनके मन में आता है उनको कलमबद्ध करने का शौक है जिससे शब्द कुंज को उकेरा गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. अक्षय नारायण पारीक ने किया। इस अवसर कॉलेज प्राचार्य डॉ.सत्यदेव सिंह, डॉ. सुनीता पचोरी सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, डा.मंजू सिंह प्राचार्य कन्या महाविद्यालय किशनगढ़, महाविद्यालय के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।