प्रकरणों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को दी राहत
श्रीगंगानगर। जोधपुर डिस्कॉम के श्रीगंगानगर वृत कार्यालय में मंगलवार को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति अध्यक्ष अधीक्षण अभियन्ता श्री एल.एस. मान, समिति सदस्य सहायक अभियंता श्री निशांत धुन्ना, सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) श्री जितेन्द्र तनेजा मौजूद रहे। बैठक में कुल 25 प्रकरण रखो गये, जिसमें से 17 उपभोक्ता उपस्थित हुए। इनमें से 10 गंगानगर क्षेत्र के, सूरतगढ के 2, पदमपुर का 1, सादुलशहर का 1 और केसरीसिंहपुर के 3 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत दी गई है।