Dark Mode
सुमेरपुर मारु  सेन समाज द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित:

सुमेरपुर मारु  सेन समाज द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित:

 

कुडाल परगना समिति के तत्वाधान में सेनजी महाराज की 32 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई।

 
 
सुमेरपुर। मारु सेन समाज कुडाल परगना के तत्वाधान में सेन जी महाराज मंदिर की 32 वी वर्षगांठ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समिति अध्यक्ष बाबूलाल देवड़ा ने बताया कि सुमेरपुर नगर में ही स्थित सेनजी  महाराज मंदिर की 32 वर्षगांठ सेन समाज के तत्वाधान में मनाई,जिसमे समाज के लोगों द्वारा अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम सेनजी महाराज व राधा-कृष्ण  की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  वर्षगांठ के उपलक्ष में रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ,
जिसमें श्वेता रात भर  भक्ति सरिता में झूमते रहे।वही गुरुवार सवेरे सेनजी महाराज मंदिर प्रांगण में भामाशाह का स्वागत किया गया, जहां आगामी 2024 को मंदिर की वर्षगांठ को लेकर चढ़ावो की  बोली लगाई गई,जिसमें सेन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इससे पूर्व बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिनंदन किया। इस मौके सुमेरपुर नगर पालिका अध्यक्ष उषा कवर व सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौड़  का समाज द्वारा स्वागत किया गया। मेला समापन के बाद समाज द्वारा भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित  किया गया।
मेले में सहरानीय व्यवस्था की गई, जिसमें समाज के बाहर से आए श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। सुमेरपुर सेन समाज समिति अध्यक्ष बाबूलाल देवड़ा, खेतेंद्र परमार, जीवाराम भाटी, भरत परिहार ,ओटरमल गहलोत ,मांगीलाल सोलंकी, पूराराम देवड़ा, देवाराम सुमेरपुर, सुकनराज  सुमेरपुर, रमेश कुमार रामनगर ,बाबूलाल सुमेरपुर, धर्मचंद सोलंकी, रामलाल गहलोत, कपूर जी गहलोत, लालाराम देवड़ा, छगन सेन, कैलाश चंद्र प्रभु लाल देवड़ा आदि कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में समाज बंधु  मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में सभी कार्यकारिणी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!