Dark Mode
स्व राजीव गांधी को श्रद्धा के साथ याद कर नमन किया

स्व राजीव गांधी को श्रद्धा के साथ याद कर नमन किया

पीपाड़ शहर . देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि रविवार को पीपाड़ काग्रेस मंडल अध्यक्ष बाबूलाल टाक व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सोहनलाल सांखला के सानिध्य में श्रदा के साथ मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।सर्व प्रथम गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि भी अर्पित की गई है।इस दोरान ब्लॉक काग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष इस्माइल खान सिन्धी व पूर्व ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष हाजी शरीफ मो छिपा ने स्व गांधी की जीवनी पर महती रुप से प्रकाश डाला गया व गांधी को संचार क्रांति का जनक भी बताया है। इस अवसर पर काग्रेस प्रवक्ता हनुमान प्रसाद शर्मा पार्षद नरसिंह टाक नरेंद्र सांघी ओमप्रकाश खीची चांद मोहम्मद मोहसीन गोरी अजरुदीन याकूब खान मो सईद अबूल कलाम कुरैशी सहित नगर काग्रेसजनो सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की गई है। इसी तरह रिंया सेठों की गांव में भी जेठाराम बडियार के सानिध्य में स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ याद कर नमन भी किया गया है।इस दोरान युवाजन व ग्रामीण उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!