देवनारायण एवं कर्नल बैंसला सर्किल का नामांकरण करें -बृजमोहन गुर्जर
सीकर। देव सेना संगठन जिला सीकर की ओर से संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर के नेतृत्व में सीकर नगर परिषद आयुक्त शशि कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने बताया कि सीकर शहर में लोकदेवता श्री देवनारायण भगवान एवं एमबीसी समाज के मसीहा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला एवं सरदार वल्लभभाई पटेल राजेश पायलट के नाम से शहर में सर्किल का नाम से किया जाए एवं सावली रोड मार्ग का नामांकरण महापुरुषों के नाम से किया जावे जिससे गुर्जर समाज के लोक देवता एवं गुर्जर मसीहा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सम्मान मिल सके। नगर परिषद सीकर शहर के सर्किल का निर्माण कर नामांकरण करेगी तो देवसेना संगठन वहां पर अपने लोक देवता और महापुरुष की मूर्ति का अनावरण अपने निजी खर्चे से करेगा। गुर्जर ने बताया कि पिछले दिनों में नगर परिषद के द्वारा शहर के विभिन्न सर्किल एवं मार्गों का नामांकरण सभी समाजों के आराध्य देवता एवं महापुरुषों के नाम से किया गया है । लेकिनअभी तक गुर्जर समाज के किसी भी महापुरुष एवं लोक देवता के नाम से मार्ग एवं सर्किल का नामांकरण नहीं किया गया जिससे गुर्जर समाज आहत है अत: शीघ्र ही नगर परिषद भगवान श्री देवनारायण के नाम से सर्किल एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला जी के नाम से मार्ग का नामांकरण करने की शीघ्र घोषणा करें। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त शशि कुमार शर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस मांग को शीघ्र ही बोर्ड की बैठक में भेजा जाएगा।अवसर पर देवसेना महामंत्री डॉ बनवारी लाल गुर्जर धोद तहसील अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, सीकर शहर अध्यक्ष शैलेश धाभाई, रोहिताश गुजर अजय कुमार अमर चंद गुर्जर मुकेश गुर्जर राजेंद्र गुर्जर विकास, दिनेश ,मनीष, महेंद्र कैलाशगुर्जर बाबूलाल किशोर पूरणमल राजेश कैलाश मुकेश रोहिताश कमलेश सहित सैकड़ों देव सैनिक उपस्थित रहे।