
अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष पर मोटे अनाज को भोजन में शामिल करने का संकल्प लिया है
फलोदी . भगवान शीतलनाथ का मोक्ष कल्याणक, अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष पर चर्चा,अंतरराष्ट्रीय पक्षी चित्र उकेरने का दिवस व बच्चों के योगा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ओसवाल गौ सेवा सदन पिंजरापोल फलोदी में टेडी किड्स विद्यालय की टीम के साथ मनाया गया।
पक्षियों के प्रति प्रेम जगाने के लिए इस इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया जाता है ।इस अवसर पर टेडी किड्स विद्यालय की टीम ने बहुत ही सुंदर पक्षी चित्र बनाया।
पक्षियों के लिए पिंजरापोल में बनाए गए प्राकृतिक मिनी वन की सभी ने सैर की तथा वहां प्राकृतिक रूप से उगे हुए बोर तथा शहतूत के स्वाद को चख कर अभिभूत रह गए। मिलेट वर्ष पर चर्चा करते हुए बाजरी के बने कुरकुरे तथा अन्य व्यंजन चखाए गए। बाजरी से बने कुरकुरे सभी को विशेष पसंद आए।
सभी ने अपने जीवन में जल बचाने, भोजन झूठा ना छोड़ने, सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने तथा मिलेट को प्रतिदिन भोजन में शामिल करने का संकल्प लिया।
सभी ने अपने हाथ से गायों को औषधीय लड्डू व गुड़ खिलाए एवं गायों की आरती कर नवकार मंत्र सुनाया गया।
बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी प्रतिदिन योग प्राणायाम इत्यादि करने के विषय पर भी चर्चा हुई।