रिटर्निंग अधिकारी ने किया सीमावर्ती चेक पोस्टों का निरीक्षण
भवानीमंडी। डग विधानसभा क्षेत्र रिटनिंग अधिकारी को उपखंड अधिकारी भवानी मंडी ने सीमावर्ती चेक पोस्टों का निरीक्षण किया तथा वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए! भवानी मंडी उपखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जैसे-जैसे विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे प्रशासन द्वारा भी अपनी और से की जा चुकी व्यवस्थाओं पर मजबूत पकड़ बनाई जा रही है। इसी के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डग के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट भवानी मंडी राहुल कुमार मल्होत्रा एवं सहायक रिटर्न अधिकारी तथा तहसीलदार पचपहाड़ सत्यनारायण नरवरिया द्वारा डग विधानसभा क्षेत्र की बॉर्डर चेक पोस्ट नारायणन खेड़ा, पिपलिया एवं छात्रपुरा का गहन निरीक्षण किया गया तथा चेक पोस्ट पर नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को सटीक निगरानी रखते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया, इसके साथ ही भवानी मंडी मेला मैदान में नगर पालिका द्वारा रावण दहन कार्यक्रम के संबंध में की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भवानी मंडी मनीष मीणा को कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता की संपूर्ण पालन करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी राहुल कुमार मल्होत्रा द्वारा बताया गया कि चुनाव को लेकर कोई भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी किसी भी तरीके से आम मतदाता को ना तो प्रलोभित कर सके और नहीं डरा धमका सके, इसकी निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डग में आठ अंतर राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट कायम की गई है, इसके अलावा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को तीन हिस्सों में विभाजित कर उन हिस्सों में आठ आठ घंटे की पारी में प्रथक प्रथक उड़न दस्तों को नियुक्त किया गया है अर्थात इस प्रकार संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में 9 उड़न दस्तों को नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की गतिविधियों पर निगरानी रखकर उनकी जांच की जाती है साथी आचार संहिता की पालना पर भी पूर्ण निगरानी रखी जाती है। यह समस्त चेक पोस्ट एवं उड़न दस्ते आचार संहिता लागू होने के साथ ही क्षेत्र में क्रियाशील है।