Dark Mode
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

बालोतरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया जा रहे शिविरों में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागीय योजनाओं के माध्यम से भी आमजन को जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। इस दौरान बैठक में उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना तथा स्वामित्व योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करने, शिविरों में टीबी रोग की जांच करने, सौभाग्य योजना के तहत विद्युत मीटर बदलने, ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत लाइनों का रखरखाव करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने, आमजन को जैविक खेती एवं नैनो फर्टिलाइजर की जानकारी देने तथा प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए सभी विभाग अधिकतम प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने शिविरों में माय भारत पोर्टल के माध्यम से 18 से 29 वर्ष आयु के युवाओं को विकसित भारत की शपथ दिलाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने तथा विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनको प्रशस्ति पत्र देने, मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों के वीडियो रिकॉर्ड कर अपलोड करने तथा सभी फ्लैगशिप योजना से संबंधित लाभार्थियों के आंकड़े नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में समस्त विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!