सुमेरपुर में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
-
ब्लॉक स्तरीय बैठक में कैबिनेट मंत्री जोराराम लापरवाह अधिकारियों पर जमकर बरसे
सुमेरपुर। पशुपालन एवं डेयरी गोपालन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर पंचायत समिति सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर समय पर जनता के काम करने ने के निर्देश दिए। आम जनता की समस्या की समस्याओं का समाधान करने तथा विकास कर्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्रो कुमावत ने सुमेरपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध स्पा सेंटर और प्रतिबंधित एमडी ड्रग की बिक्री को लेकर पुलिस विभंग अधिकारियों को कारवाही करने के सख्त निर्देश दिए।कुमावत ने अवैध स्पा सेंटर और दुकानों व चौराहों पर खुले आम रात के अंधेरे में हो रही बिक्री पर युवा वर्ग पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्यशेली पर नाराजगी भी जताई। मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहां कि काम करने की कार्यशीली को बदलनी होगी व हरेक कार्यक्रम में शतकर्ता दिखानी होगी। इसकेे अलावा कोई समस्याओं पर अधिकारीयो को आड़े हाथों लिया और कहां कि अगर किसी भी कार्य में शिथलिता या लापरवाही बरती गई तो ऐसे अफसरों व कर्मचारियो को बख्शा नहीं जायेगा।साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर मंत्री बरस पड़े और सख्त नसीहत देते हुए कार्यालय में बैठकर राम जानकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सरपंच त्रिवेदी ने प्रमुखता से क्षेत्र में सड़क बनाने की मांग-
सुमेरपुर पंचायत समिति सभागार मे आयोजित समीक्षा बैठक में सुमेरपुर विधायक एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य अतिथि में एवं हरी सिंह देवल उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर की अध्यक्षता मे ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निस्तारण की हिदायत दी। इस दौरान मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई जहां सरपंच रमणीक त्रिवेदी ने मंत्री से ग्राम बामनेरा से जोगापुरा,ग्राम बामनेरा कोरटा से भारूंदा सम्पर्क सड़क पर डामरीकरण करवाने और शहरी निकायों की तरह ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारियो की नियुक्ति राजस्थान सरकार से करवाने की मांग की,वही नरेगा योजना को किसानों से जोड़ने व धनापुरा ग्राम की विभिन्न गलियो मे सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने जेसी अन्य मांगे रखी। ग्राम पंचायत क्षेत्र की इन गंभीर समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतो में सफाई व्यवस्था की गंभीर समस्या बनी हुई है,क्योंकि गांव में रहने वाले हरिजन भाई सफाई करने में आनाकानी करते हैं। एक हरिजन के भरोसे पांच पांच गांवो की सफाई करने की जिम्मेदारी होती हैं जो भारी राशि देने पर भी समय पर सफाई नहीं होना तथा उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। वही गांव में रहने वाले अन्य समाज के लोग सफाई का काम करना पसंद नहीं करते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से लोगों को लाकर गांव की सफाई करवाई जाती है तो गांव के हरिजन इस कार्य करने में रुकावट पैदा करते हैं। जिससे गांवो की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति पर हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आपसी प्रेम एवं सामाजिक ताना-बाना होने के कारण एक दूसरे के आपसी कार्य में हस्तक्षेप
नही करते हैं। आए दिन गांव में सफाई संबंधित समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंचों को अखबारों की सुर्खियों में आना पड़ता है। इन गंभीर समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री से सफाई कर्मियों की नियुक्ति की मांग की है। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया।
यह रहे उपस्थित-
उपखंड स्तरीय आयोजित समीक्षा बैठक में उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,तहसीलदार प्रांजल कंवर,प्रधान श्रीमती उर्मिला कंवर,पालिकाध्यक्षा श्रीमती उषा कंवर राठौड़,तखतगढ़ पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत,सीओ भुपेंद्रसिंह शेखावत,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा,अधीशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच, गजेंद्र सिंह सरपंच कोरटा,परबत सिंह सरपंच सलोदरिया,सुमेर सिंह पोमवा,महिपाल सिंह जोधा, महेंद्र माली,पूनम सिंह परमार पूनम सिंह परमार कैलाश सुथार बसंत,सरपंच प्रतिनिधि पवन पाल सिंह लापोद,दिनेश सिंह राजपुरोहित खिंदारा,सरपंच श्रमिक त्रिवेदी सहित सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहें।