Dark Mode
विजयादशमी और आरएसएस के स्थापना दिवस पर निकाला पथ संचलन

विजयादशमी और आरएसएस के स्थापना दिवस पर निकाला पथ संचलन

बून्दी। विजयादशमी पर्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर मंगलवार को बून्दी नगर के स्वयंसेवको ने शहर में विजयादशमी उत्सव नवल सागर पार्क में प्रातः 7.30 बजे शस्त्र पूजन एवं शारीरिक प्रदर्शन कर मनाया। मंच पर नगर संघचालक महेश पटवारी और चित्तौड़ प्रान्त के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सत्यनारायण कुमावत उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवको को पाथेय प्रदान करते हुये बताया कि सृष्टि के आरंभ से ही देव असुर संग्राम चला आ रहा है। देव असुर शक्तियों का प्रतीक है इसलिए कलियुग में सज्जनों की संगठन शक्ति ही सर्वोपरि है। जिस प्रकार मां दुर्गा ने असुरों का मर्दन किया इस प्रकार वर्तमान स्थिति में आरएसएस कलियुग की देवी शक्ति का प्रकटीकरण है। नगरसंचालक महेश पटवारी ने बताया कि कार्यक्रम पश्चात प्रातः 10.15 बजे नवल सागर बालचंदपाडा से नगर के स्वयंसेवको ने घोष की धुन पर कदम से कदम ताल मिलाते हुये पथ संचलन निकाला।

पथ संचलन में स्वयंसेवक गणवेश में कतारबद्ध होकर चल रहे थे। पथ संचलन को देखने के लिए बाजारों में दोनो छोरो पर लोग जमा थे। यह पथ संचलन चौमुखा बाजार, नागदी बाजार, अहिंसा सर्किल, कोटा रोड से सूर्यमल मिश्रण चौराहा, सब्जी मंडी रोड़, इंद्रा मार्केट होता हुआ आजाद पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का जगह जगह सामाजिक और विविध संगठनों, नगर के गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति ने जय घोष के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा ने अपने समर्थकों के साथ इन्द्रा मार्केट पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उनके साथ सुरेश अग्रवाल, संजय भूटानी, महावीर खंगार, मानस जैन, संदीप यादव, नीरज विलोची, नवीन सिंह चौहान, नवीन चतुर्वेदी, जितेन्द्र हाड़ा आदि शामिल थे। इसी तरह पथ संचलन का माहेश्वरी समाज, व्यापार महासंघ, भावभट्ट अखाड़ा, राठौर समाज, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, माहेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पीटल, सुदर्शन मोबाइल शॉप सहित दुकानदारों व समाजसेवियों ने अलग अलग जगहों पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। पूर्व पार्षद हरिओम मेघवंशी ने सूर्यमल्ल चौराहा पर दो जेसीबी मशीनों के माध्यम से पथ संचलन पर पुष्पवर्षा की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!